पंजाब से लेकर बॉलीवुड में अपनी गायकी से धाक जमाने वाले पॉप गायक दलेर मेहंदी को पटियाला की अदालत ने शुक्रवार को कबूतरबाजी के मामले में दोषी करार देते हुए दो साल कैद व दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। मौके पर ही दलेर को जमानत भी मिल गई।
गायक दलेर मेहंदी के खिलाफ 19 सितंबर 2003 को बख्शीश सिंह निवासी बलबेड़ा की शिकायत पर थाना सदर में केस नंबर 498 दर्ज किया गया था। इस केस में दलेर मेहंदी के अलावा उनके भाई शमशेर मेहंदी, बुलबुल मेहता व ध्यान सिंह को नामजद किया गया था, जिन पर धारा 420 व 120 बी आइपीसी लगाई गई थी।