शनिवार को केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड को छोड़कर सूबे के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
केरल में बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. डीसी कोडागू के लिए +91-9482628409, सीईओ जेडपी कोडागू के लिए +91-9480869000. हेलीकॉप्टर हेल्पलाइन- +918281292702, चंद्रू- +919663725200, धनजय- +91 9449731238, महेश- +91 9480731020, आर्मी- +919446568222
>जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी एक महीने की सैलरी देकर केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे.
>छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बाढ़ प्रभावित केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से फोन पर बातचीत की. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर संभव मदद करने की पेशकश की.
>कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने सूबे के बाढ़ प्रभावित कोदगू इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया.
>गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.
>महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 20 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.
>झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.
>कांग्रेस सांसद भी अपनी एक महीने की सैलरी दान करके केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे.
> दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी एक महीने की सैलरी केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजेंगे.
> तमिलनाडू सरकार ने केरल के लिए 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही 500 मिट्रिक टन चावल और 300 मिट्रिक टन पावडर दूध भी भेजने का फैसला किया है. तमिलनाडू इससे पहले भी 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर चुकी है.