काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की बीमारी को लेकर कई तरह की खबरे आ रही थी ऐसे में आज इरफान खान ने कहा है कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला है. यह दुर्लभ कार्सिनोमा शरीर के विभिन्न अंगों को निशाना बना सकता है. वह उपचार के लिए देश से बाहर हैं. इरफान ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखाई.
उन्होंने अपने बयान की शुरुआत मारग्रेट मिशेल्स के एक उद्धरण ‘गॉन विद द विंड’ से की. इसमें कहा गया है ‘हमें जिसकी उम्मीद होती है, जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वह दे.’’ इसके साथ ही इरफान ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रत्याशित चीजें हमें मजबूत बनाती हैं और पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चलने के बाद निश्चित तौर पर मुश्किल हुई लेकिन मेरे करीबी लोगों ने जो प्यार और हिम्मत मुझे दी, उससे मेरे अंदर उम्मीद पैदा हुई.’’