नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 95 दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को निमोनिया की शिकायत बताई गई है, और अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है. ‘मुगल-ए-आजम’, ‘शक्ति’, ‘राम और श्याम’ तथा ‘सौदागर’ जैसी सुपरहिट फिल्में में नजर आ चुके दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने ट्विटर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य जानकारी दी है. पिछले कुछ समय से दिलीप कुमार को खराब स्वास्थ्य की वजह से कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.