आज 65वें फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन जाने-माने फिल्मकार शेखर कपूर ने इन पुरस्कारों का ऐलान किया है। श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया जाएगा।
स्वर्गीय विनोद खन्ना को इस बार का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा।राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया गया है।
फिल्म ‘नागर कीर्तन’ के लिए बंगाली अभिनेता रिद्धी सेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के गाने ‘गोरी तू लट्ठ मार’ के लिए गणेश आचार्य को बेस्ट कोरियोग्राफी की अवार्ड दिया जाएगा।
सभी विजेताओं को 3 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान से सम्मानित करेंगे दिया जाएगा
इन्हें भी मिला पुरस्कार।
बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू (डायरेक्टर-प्रसाद ऑक)
बेस्ट कोरियोग्राफी- फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के गाने ‘गोरी तू लट्ठ मार’ के लिए गणेश आचार्य
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के लिए ए आर रहमान
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- बाहुबली 2
स्पेशल मेंशन अवार्ड (मराठी फिल्म)- मोरक्या
स्पेशल मेंशन अवार्ड (उड़िया फिल्म)- हलो आर्सी
स्पेशल मेंशन अवार्ड (मलयालम फिल्म)- टेक ऑफ
बेस्ट बांग्ला फिल्म- मयूराक्षी
नेशनल अवार्ड, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ आलोचक- गिरिधर झा
बेस्ट सिंगर मेल- येशुदास