रशियन एयरलाइन की एक फ्लाइट से शराब पीकर महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है पुलिस ने मोके पर आरोपी को पकड़ लिया है आरोपी पेशे से एक कपडा व्यापारी है जिस पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत दौरान पता चला कि आरोपी एसयू-232 फ्लाइट्स से मॉस्को से दिल्ली आ रहा था उसी समय उसी समय केबिन क्रू ने शराब पीने से रोका तो उसे बतमीज़ी करना शुरू कर दिया और उसे गलियां भी दीं।
बता दें आरोपी महिला क्रू से छेड़छाड़ के बाद काफी चिल्लाने लगा महिला क्रू का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश भी की। जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो सभी विमान कर्मियों ने इस बात की जानकारी सीआईएसएफ के जवानो को दी जिन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया और जाँच पूरी करने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस का कहना है कि इस विषय पर जाँच अभी जारी है। लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
वहीं इस बारे में आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले की जांच जारी है।