कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस की रणनीति का फायदा दोनों पार्टियों को मिला है। आधी रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से कर्नाटक चुनाव में सच और झूठ की जाँच की गई जिसके बाद बीजेपी को बहुमत न मिलने की बात सपष्ट हो गई और कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस दोनों मिलकर पार्टी बनाने में जुट गईं। बता दें येदुरप्पा बीजेपी की और मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुके थे जिसके बाद बीजेपी को 14 मई तक अपना बहुमत दर्शाने के लिए कहा गया था जिसका पूरे राज्य में जमकर विरोध हुआ था। लेकिन जाँच के बाद एच डी कुमारस्वामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पत्नी की और से भी काफी प्रतिक्रिया आई है। गौरतलब है कुमारस्वामी की पत्नी अनीता जो रामनगर सीट से मैदान में उतरने वाली हैं। अनीता इससे पहले भी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा चुकी हैं।
बता दें कि कुमारस्वामी ने चन्नपटना के अलावा रामनगर से चुनाव लड़ा था। अब वह चन्नपटना अपने पास रखेंगे और रामनगर पर उनकी जगह अनीता दावेदारी पेश करेंगी। अनीता इससे पहले 1996 में अपने कुमारस्वामी के लिए चुनाव प्रचार करने सामने आई थीं। तब कुमारस्वामी कनपुरा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे और जीत भी गए थे। अनीता अपने बेटे को अपनी मां के घर छोड़ चुनाव क्षेत्र के एक-एक गांव में प्रचार करने जाती थीं।