Ambala: भाजपा प्रत्याशी रत्नलाल कटारिया (Ratan Lal Kataria) के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने विरोध कर रहे लोगों को अपशब्द कह दिए, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों ने नारेबाजी तेज की और हाथापाई पर उतारू हो गए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। घटना के बाद विज को वहां से आनन-फानन में निकलना पड़ा।
मंगलवार दोपहर में अनिल विज मछौंडा गांव में पब्लिक मीटिंग करने गए थे। वे मीटिंग लेकर निकले तो बाहर कुछ लोग खड़े थे। वे भाजपा प्रत्याशी रत्नलाल कटारिया और अनिल विज मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस पर विज ने उन्हें अपशब्द कह दिए। जिसे सुनते ही भीड़ भड़क गई और विज की तरफ भागी। ये देख पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया।
पुलिसकर्मियों और गांववालों के बीच काफी देर हाथपाई हुई। अंत में सुरक्षाकर्मी विज को उनकी गाड़ी में बैठाकर वहां से ले गए। लोग देर तक मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।