अपूर्वी चंदेला व रवि कुमार ने शूटिंग में कांसे के साथ खोला खाता
जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार को 18वें एशियाई खेलों के उदघाटन के बाद आज रविवार से महाकुंभ में खिलाड़ियों की जद्दोजहद शुरू हो गई है. प्रतियोगिता में अपने पहले पदक बाट जोह रहे भारत के शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने निशाेबाजी की 10 मी. एयर राइयफल की मिक्स्ड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर महाकुंभ में भारत का खाता खोल दिया है. इन दोनों की जोड़ी ने 429.9 का स्कोर किया. इससे पहले अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने सुबह फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 10 मी. एयर पिस्टल में टीम वर्ग में मनु भाकर और अभिषेक वर्मा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए.