महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कथित रूप से निजी जासूसों से गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) हासिल करने के आरोप में बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को अरेस्ट किया है। इस मामले में रिजवान का कहना है कि उन्होंने अपना बयान दर्ज कर दिया है और कुछ भी कानून के खिलाफ नहीं किया है। उन्हें फंसाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस महिला जासूस रजनी पंडित सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद रिजवान सिद्दीकी को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया था, लेकिन वह नहीं आए। शुक्रवार देर रात मुंबई स्थित उनके घर पुलिस गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
#Visuals from Thane: Actor Nawazuddin Siddiqui's lawyer Rizwan Siddiqui arrested by Crime Branch Unit, last night, in Call Data Records (CDR) case, says, 'I have recorded my statement, system that is being followed is against law,' also adds that he is being framed. #Maharashtra pic.twitter.com/sXXEEz0BMV
— ANI (@ANI) March 17, 2018
रिजवान सिद्दीकी बॉलिवुड के जाने-माने कलाकारों सहित कई मशहूर हस्तियों के लिए वकालत कर चुके हैं। मशहूर महिला जासूस रजनी को इसी साल 2 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन्हें हाल में जमानत मिली है। इस साल जनवरी में गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। यह गिरोह कथित रूप से सीडीआर गैरकानूनी रूप से हासिल करने के बाद बेचता था।
पिछले हफ्ते ठाणे पुलिस ने कहा था कि वह जांच के संबंध में ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और उनके वकील को तलब कर चुकी है। उन्होंने अभी बयान दर्ज नहीं कराए हैं। ठाणे पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सीडीआर केस में प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है। पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘उन्हें गवाह के रूप में समन भेजा गया था और उन्होंने सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया है।’
पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों ने बताया था कि एक वकील ने निजी जासूसों से अभिनेता की पत्नी के सीडीआर हासिल किए हैं।