आज सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी हो चुकी है जिस पर आज फैंसला आना है। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में 19 लोग जो दोषी पाए गए हैं उनको सज़ा का ऐलान हो सकता है जिसमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी इसमें शामिल हैं। सीबीआई के विशेष अदालत के न्यायधीश शिवपाल सिंह सज़ा पर पिछले तीन दिनों से काफी शोध कर रहें हैं लेकिन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषियों को सज़ा का ऐलान होगा बता दें चारा घोटाले का नियमित मामला 38 ए/96 दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रुपये की अवैध निकासी का है। यह मामला 19 मार्च को दर्ज़ हुआ जिस पर शोध चार रहा था लेकिन आज मामले की सुनवाई के बाद फैसला दे दिया जाएगा।