छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे और अंतिम चरण की 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। इनमें नक्सल प्रभावित छह जिलों में पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है।
इस चरण में जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी (Ajit Jogi), उनकी पत्नी रेणु जोगी (Renu Jogi), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) धरम लाल कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress State President) भूपेश बघेल व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, गोंगपा प्रमुख हीरासिंह मरकाम समेत भाजपा सरकार के एक दर्जन कद्दावर मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है।
राज्य की 90 में से प्रथम चरण की 18 सीटों पर 12 नवंबर को हुए चुनाव में रिकार्ड 76.46 फीसद मतदान हुआ था। दूसरे व अंतिम चरण की जिन 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है, उसके लिए 1079 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 19665 मतदान केंद्रों पर करीब एक करोड़ 54 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।