देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 14199 नये मामले सामने आये, जबकि ठीक होने वालाें की संख्या 10 हजार से कम रही। वहीं, 83 संक्रमितों की मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी इन आंकड़ों के अनुसार लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। देश में कोरोना के कुल मामले 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गये हैं। इनमें से 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 1,56,385 हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.22 और मृत्यु दर 1.42 फीसदी है। कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गयी है।
21.15 करोड़ टेस्ट : मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के 21.15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट के साथ भारत ने रिकॉर्ड जांच की है। पिछले 24 घंटे के दौरान 6,20,216 टेस्ट किये गये। संक्रमण दर 5.20 फीसदी है। प्रति दस लाख आबादी पर 1,53,298 लोगों की जांच की गयी है।
मुंबई में 8 फरवरी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 36.38 फीसदी वृद्धि हुई है। उधर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को कहा कि नागपुर में बढ़ते मामलों की वजह से 7 मार्च तक सख्त पाबंदी लगाई जा रही है। कल मंगलवार से 7 मार्च तक जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे जबकि प्रमुख बाजार इस अवधि में शनिवार एवं रविवार को नहीं खुलेंगे। उन्होंने बताया कि बारात घर 25 फरवरी से सात मार्च तक कार्य नहीं करेंगे एवं राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी।