यूपी के लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने के बाद महिला ने आत्मदाह करने वाली महिला के पिता का मृत्यु हो गई। बता दें रविवार को न्याय के लिए महिला ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इस हादसे के बाद लखनऊ पुलिस टीम उन्नाव के लिए निकल पड़ी। बता दें हाल ही में रेप पीड़ित महिला के पिता की विधायक के भाई से गहन झड़प हुई थी जिसके बाद बिना किसी जाँच सबूत के पीड़िता के पिता को जेल में डाल दिया गया था। वहीं महिला का कहना है कि उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर मिहिला से रेप किया और जब महिला मामले की रिपोर्ट करने पुलिस स्टेशन पहुंची तो किसी तरह की कोई करवाई नहीं की गई।
मामले पर करवाई न होता देख महिला सीएम आवास पहुची जहां उसने आत्मदाह करने की कोशिश की जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ऐसा करने से रोका और अपने साथ महिला को थाने ले आई। जहां उसने बताया कि उन्नाव जो विधायक उसके भाई और साथियों ने मिलकर महिला का रेप किया। जिसके लिए मेने हर किसी से मदद मांगी पर मेरी कहीं सुनवाई नहीं की गई। मेरे पास कोई रास्ता न होने की वजह से मेने यह कदम उठाया है महिला ने सीएम योगी का भी नाम लेते हुए कहा कि मेने उनसे भी मदद मांगी थी लेकिन मुझे कोई सहायता नहीं मिली मेने एफआईआर दर्ज करनी चाही तो मेरे घर पर धमकियों भरे फोन किए गए।