तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि के निधन से राज्य शोक में है। यहां तक कि एक बार प्रशंसक बेकाबू भी गए लेकिन इस सबके बीच एक बेटा अपने पिता से बिछड़ने का गम झेल रहा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आखिरकार एक नेता और कार्यकर्ता की भूमिका से आगे बढ़ते हुए एक बेटे के नाते दिवंगत कलाईनार से उन्हें ‘अप्पा’ कहने की इजाजत मांगते हुए बेहद मार्मिक खत लिखा है।
स्टालिन ने लिखा है- ‘ आप जहां भी जाते थे ,वह जगह मुझे बताते थे। अब आप मुझे बिना बताए कहां चले गए? आप हमें लड़खड़ाता छोड़ कहां चले गए? 33 साल पहले आपने बताया था कि आपकी स्मृति में क्या लिखा जाना चाहिए: ‘यहां वह शख्स लेटा है जिसने सारी जिंदगी बिना थके काम किया.” क्या अब आपने तय कर लिया है कि आप तमिल समाज के लिए काम कर चुके हैं?’