कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर समीर टाइगर का है। यह आतंकी ख़ास सूचना के मुताबिक एक घर में छिपा हुआ था जिसके बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया। कुछ ही देर में इस आतंकी को घेर लिया गया और सुरक्षा बलों ने पेट्रोल छिडक कर घर में आग लगा दी। आग लगने के बाद जैसे ही आतंकी घर से बाहर निकला “मेजर शुक्ला” ने अपनी एक ही गोली से उसे ढेर कर दिया।
बता दें समीर टाइगर बुरहान बानी की जगह पोस्टर के जरिये जम्मू और कश्मीर में उभरा था सेना और उसके बीच कई बार आमना सामना हुआ लेकिन यह आतंकी भाग जाता था इस बार ऐसा नहीं हुआ और उसे मार गिराया गया समीर के भागने में स्थानीय लोग उसका काफी साथ देते थे। बता दें टाइगर ने मेजर शुक्ला को जान से मरने की धमकी भी दी थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी काफी सतर्क हो गई थी इस वीडियो के बाद मेजर ने 24 घंटे में ऑपरेशन चलाया और इसका उन्हें काफी अच्छा नतीज़ा भी मिला।