आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आज आखिरी दिन में बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला किया। मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा कि मोदी सरकार जब से सता में आई है तब से आतंक के मामले में वृद्धि होती जा रही है और जम्मू कश्मीर का रंग दिन प्रतिदिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं अगर बात भारत की आर्थिक स्थिति के बारे में की जाए तो मोदी सरकार के राज़ में देश की अर्थव्यवस्था को बहुत गहरा नुक्सान हुआ है। नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ने बोले कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि छह साल में किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, यह एक जुमला है जो हासिल नहीं होगा। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सोनिया जी के राज में बहुत खुशहाल जीवन बिता रहा था जो अब की सरकार काफी दुविधा जनक हो गया है।
बता दें बहुत से लोग और पार्टी के कार्यकर्ता दूर-दूर कांग्रेस के इस महाधिवेशन में पहुंचे थे। लोगों ने जमकर सोनिया, राहुल और प्रियंका समर्थन में जमकर नारे लगाए। वहीं दूसरी और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी इस महाधिवेशन में पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए और उनके द्वारा भारत को विदेशों में बदनाम करने की बात कही गई। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि मोदी द्वारा भारत की विदेशों में बदनामी को लेकर कांग्रेस आलोचना करती है। इसके अलावा शर्मा ने पाकिस्तान और चीन पर भारत सरकार के रुख को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
Here's today's agenda for the 84th Congress Plenary happening at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi #CongressPlenary #ChangeIsNow pic.twitter.com/YcBjfFxXdM
— Congress (@INCIndia) March 18, 2018