गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल भारतीय सेना के एक फाइटर प्लेन मिग 29k के ईंधन की टंकी उड़ान भरते समय एयरपोर्ट के पास नीचे गिर गई है और वहां पर आग लग गई.
ऐहतियातन तौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और कोशिश की जा रही है जल्द ही विमानों की आवाजाही शुरू की जा सके. यह जानकारी नेवी की ओर से दी गई है. फिलहाल फाइटर प्लेन सुरक्षित है.