हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने देश की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल डाल कर अपना नाम और रज्य का नाम उंचा किया है बता दें मनु ने ऑस्ट्रेलिया के पिस्टल वर्ल्ड कप में गोल्ड मॉडल जीत हैट्रिक अपने नाम दर्ज़ कर ली है मनु की उम्र 16 साल की है और आज सुबह साढे छह बजे शूटिंग वर्ल्ड कप जीत देश के नामी शूटरों में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया में 19 मार्च से 29 मार्च तक चल रही जूनियर वर्ल्डकप पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में मनू ने ये कीर्तिमान हासिल किया है। इस पर परिवार सहित पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है।
बता दें इस प्रतियोगता से पहले भी मनु ने मेक्सिको में चल रही प्रतियेागिता में भारत को सिंगल और डबल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीते थे और आज फिर गोल्ड जीत कर मनु ने भारत का नाम सभी देशों में उंचा किया है। मीडिया से बातचीत में मनु के परिवारजनों ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी शूटिंग में गोल्ड जीत चुकी है तो पूरा परिवार ख़ुशी से झूम उठा। अब सभी गॉंव वाले अपनी बेटी के घर आने का इंतज़ार कर रहे हैं।