अवैध खनन (Illegal Mining) मामले में पिछले दिनों CBI की छापेमारी के बाद चर्चा में IAS बी. चंद्रकला (B Chandrakala) ने एक बार फिर शायराना अंदाज में अपनी बात रखी है. उन्होंने अपनी Linkedin Profile पर स्वरचित एक कविता साझा करते हुए लिखा है कि, ‘नफरत और घृणा से जीवन दूषित होता है’. कविता के अंत में चर्चित अधिकारी बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala) ने लिखा है कि ”छापा जांच की प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है”. आपको बता दें कि CBI ने 5 जनवरी को चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर करीब दो घंटे तक छापेमारी की थी. IAS बी. चंद्रकला पर ग़लत तरीके से खनन पट्टे देने का आरोप है. चंद्रकला बुलंदशहर, हमीरपुर, मथुरा, मेरठ और बिजनौर में डीएम रह चुकी हैं.
पिछले दिनों भी बी. चंद्रकला ने Linkedin Profile पर ही एक कविता साझा की थी. इस कविता के अंत में उन्होंने छापे को ‘चुनावी हथकंडा’ बताते हुए जीवन जीने का तरीका भी समझाया था. उन्होंने लिखा, “चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए दोस्तों. आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हो, जीवन की डोर को बेरंग ना छोड़ें.”