दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) के खारी बावली (Khari Bawali) इलाके में इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स की टीम ने राजहंस सोप मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (Rajhans Soap Mills Pvt Limited) पर छापा मारा है।
छोटी सी दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिजनेस चल रहा था। इसकी आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लॉकर्स बने थे। 5 नवंबर को इनकम टैक्स की टीम को इसकी जानकारी मिली थी
जांच पड़ताल के बाद टीम ने यहां छापा मारा। आपको बता दें कि लॉकर्स से अभी तक करीब 25 करोड़ रुपये बरामद हो गए हैं। रोजना आईटी विभाग की टीम लॉकर्स को खोलती है।
आपको बता दें कि नोटों की गिनती अभी जारी है। टीम को कुछ लॉकर्स के मालिकों का पता चल गया है, लॉकर्स के मालिकों से आईटी टीम पूछताछ में जुटी है।