ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला वर्ल्ड कप में ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान (#INDvsPAK) के खिलाफ बखूबी बोला. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने बहुत ही अहम मुकाबले में शतक जड़कर पाकिस्तान के सामने एक विशाल स्कोर का लक्ष्य खड़ा कर दिया।
यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 24वां शतक रहा और इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने अपनी रिकॉर्डबुक में कई रिकॉर्ड जमा करा लिए.
इस शतक के साथ रोहित शर्मा ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने दो बार यह कारनामा किया है.
इस पारी के साथ ही रोहित ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती 3 मैचों में अर्द्धशतक जड़े हैं.
सबसे कम पारियों में 24 शतक मारने में विराट कोहली और हाशिम अमला रोहित शर्मा से मीलों आगे हैं, लेकिन रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर इस बाबत चौथे नंबर पर आ गए हैं.
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा जिस अच्छी फॉर्म से बैटिंग कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है आने वाले मैचों में कई और रिकॉर्ड रोहित के बल्ले से निकलेंगे.