Ind vs WI- 2nd Test: वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया (Team India) ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ किया है.

किंगस्टन टेस्ट में खुद को किंग साबित करते हुए टीम इंडिया ने 257 रनों से जीत हासिल की. सीरीज के दोनों टेस्ट भारतीय टीम ने बेहद आसानी से जीते. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में विराट कोहली ब्रिगेड ने इंडीज टीम पर श्रेष्ठता हासिल की. मैच के चौथे दिन आज लंच के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 59.5 ओवर में 210 रन पर सिमट गई.

वेस्टइंडीज के लिए शेमरान ब्रुक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जेरमेन ब्लैकवुड ने 38 रन का योगदान दिया.भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए.इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में वेस्टइंडीज को दो टेस्ट में 2-0 के अंतर से धूल चटा दी. पूरे इंडीज दौरे में भारतीय टीम ने दबदबा कायम रखा.


टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की. सीरीज का एक वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.