आज दिन की शुरुआत से ही भारत की शुरुआत काफी अच्छी हुई पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलो भार वर्ग में केन चेरिग को 10-0 से मात देकर भारत को 17 वां गोल्ड दिलवाया। वहीं पूजा ढांडा भी पीछे नहीं रहीं पूजा ने महिला फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग हार का सामना करना पड़ा बता दें उन्हें नजिरिया की पहलवानऑडिनायो ने उन्हें 7-5 से हराया। उनकी जीत केवल सिल्वर मेडल तक सिमित रही। भारत अब तक कुल 37 मेडल जीत चुका है अभी तक भारत के हिस्से में आज के गोल्ड को मिलाकर 17 गोल्ड 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज जीत लिए हैं। इससे पहले सुबह भारत को शूटिंग में अमिश और तेजस्वनी ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में गोल्ड जीता था