इस बार आईपीएल सीईओ की और से बजट में की गई कमी की वजह से शुरुआत फीकी होने की आशंका जताई जा रही है। लेडी गागा, केटी पैरी और ब्रायन जैसे स्टार्स को आईपीएल में बुलाया जाता था लेकिन अब सिर्फ बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन प्रभुदेवा और प्रियंका चोपड़ा ही उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। बता दें आईपीएल 7 अप्रैल को होना है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी भव्य यह उद्घाटन होना था लेकिन सीईओ ने 50 करोड़ की राशि के चलते केवल 30 करोड़ की राशि ही उद्घाटन के लिए मंजूर की है लेकिन अब हालिया मिली जानकारी के अनुसार संचालन परिषद् ने अब 30 करोड़ राशि से घटा कर 18 करोड़ की राशि में समारोह आयोजन करने की बात कही है।
सीईओ की जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियनस और चेन्नई सुपरकिंग्स की बीच होने वाले मुकाबले के बाद उद्घाटन समारोह होना है। जिसमे कई बॉलीवुड के सितारे भी दिखाई देंगें। वहीं आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि इस बार का आईपीएल बजट बहुत कम है जिसके चलते विदेशी कलाकारों को नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने यह बताया था कि ऋतिक को बुलाने से पहले हमने रणवीर को बुलाया था लेकिन उनका कन्धा चोटिल होने के बावजूद उनका आना मुशिकल है। उद्घाटन लगभग डेढ़ घंटे तक चलना है और मुंबई चेन्नई के टॉस के बाद लगभग साढ़े सात बजे खत्म होना है।
BCCI announces Tata Nexon as VIVO IPL’s Official Partner for the next three years. pic.twitter.com/z87Ak31yCE
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2018