इसरो ने आज अपना नेविगेशन सेटलाइट IRNSS-1 अंतरिक्ष सफलता पूर्ण भेज दिया इसे सुबह 4 बजे से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन केंद्र से इसे लांच किया गया। यह सेटलाइट भारत में ही निर्मित है
इस नेविगेशन सेटलाइट IRNSS-1 का वजन 1425 किलोग्राम है। का था जिसकी लंबाई और ऊंचाई 1.58 मीटर और 1.5 मीटर है। इस सेटलाइट में कुल लागत 1420 करोड़ रुपय की है।
इस सेटलाइट से नेविगेशन क्षेत्र में काफी सहायता मिलेगी ज्यादातर इसका फायदा सेना और समुद्री कारोबारियों को मिलेगा। यह सेटलाइट 1500 किलोमीटर की दूरी तक सही जानकारी देने में शक्षम है
गौरतलब की बात यह अब तक नेविगेशन के 8 सेटलाइट छोड़े जा चुके हैं इनमे IRNSS-1A,B,C,D,E,F,G सेटलाइट शामिल है जो अभी तक स्पेस में काम कर रहा है। सेटलाइट IRNSS-1H सफल नहीं रहा था
बता दें इसरो ने 29 मार्च को जीसैट-6 सेटलाइट लांच किया था लेकिन लांच करने के 48 घंटे बाद इस सेटलाइट से वैज्ञानिकों का संपर्क टूट गया था जिसकी वजह से इसरो को काफी नुकसान सहना पड़ा था। हलांकि अब हर तकनीक को ध्यान में रखकर इस सेटलाइट को बनाया गया है जिसके अपने काम में अच्छा उतरने की पूरी आशा की जा रही है।