जामिया के यूनिवर्स्टी की आधिकारिक वेबसाइट रात 12 हैक हो गई बता दें आधी रात इस साइट को हैकेर्स ने पूरी तरह खाली कर दिया। अधिकारियो से बातचीत के दौरान पता चला कि जामिया की साइट पर HAPPY BIRTHDAY POOJA लिखा हुआ आ रहा था। और नीचे नीले से छोटे अक्षर में YOUR LOVE लिखा हुआ आ रहा था। इसके अलावा बॉटम पर ही बाईं तरफ सफेद रंग से T3AM लिखा हुआ दिखाई दे रहा था।
बता दें सोशल मीडिया पर इस हैकिंग पेज ने धूम मचा दी है यह पेज काफी चर्चा में है। ऐसे में सभी लोगो अपनी अलग अलग टिप्णियां करने लगे हैं। किसी टेक्निकल आशिक ने वेबसाइट हैक करके लिख दिया हैप्पी बर्थडे पूजा। इम्प्रेसिव। एक अन्य यूजर ने लिखा- जबरदस्त है ये आशिकी का नया मुकाम बनाया है काफी जाँच के बाद भी यूनिवर्स्टी प्रशाशन भी खाख छानते नज़र आ रहे हैं। प्रसाशन का कहना है कि इस साइट की खराबी को जल्द ही सुधार लिया जाएगा।