बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की इस हरकत पर बसीसीआई भी सख्त हो गया है। कड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने भी इन दोनों को आगामी आईपीएल 2018 से बाहर करने का ऐलान कर दिया है। बता दें पूरे क्रिकेट जगत से बॉल टेंपिरंग विवाद पर प्रतिक्रिया आ रही हैं। बुधवार को आईपीएल कमिशनर राजीव शुक्ला ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और डेविन वॉर्नर हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान नियुक्त बनाए गए थे। अब बीसीसीआई द्वारा आईपीएल से छुट्टी करने के बाद अब इन दोनों की जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा। स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और डेविड वॉर्नर हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान नियुक्त राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आईपीएल से दोनों की छुट्टी कर दी है।
स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्या राहणे को टीम का कप्तान बना दिया गया है। वहीं, डेविड वॉर्नर की जगह शिखर धवन को नियुक्त करने पर विचार चल रहा है। अगर हैदराबाद टीम ऐसा करती है तो आईपीएल इतिहास में एक नया कारनामा दर्ज हो जाएगा। जी हां, बीते 10 सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब आईपीएल में सभी टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी होंगे। अब अगर हैदराबाद की टीम ऐसा करती है तो आईपीएल इतिहास में एक नया कारनामा दर्ज हो जाएगा। जी हां, ऐसा होने पर बीते 10 सालों में यह पहली बार होगा जब किसी सीजन में सभी टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी होंगे।