टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ 25 मार्च से ही शुरू हुआ था। लेकिन कपिल के फैंस के लिए बुरी खबर है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स जल्द ही इस शो को बंद कर सकते हैं।
वे चाहते हैं कि कपिल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, पर कपिल ने उनसे वक्त मांगा है। कपिल ने कहा है कि वे कुछ एपिसोड टेलीकास्ट हो जाने के बाद मीडिया से बात करेंगे। अब मेकर्स और कपिल के बीच शो के एपिसोड्स को लेकर मतभेद की खबर सामने आ रही है।
आपको बता दें कि कपिल के बार-बार शूट कैंसल करने के दौरान चैनल ने उन्हें शो ऑफ एयर करने की धमकी दी थी। वैसे अगर देखा जाए, तो कपिल के शो का इंतजार जितना बेसब्री से लोगों को था, उतना ही जल्दी ये ठंडा हो गया। कपिल अपने पुराने अंदाज में फैंस को खुश नहीं कर पाए।
ऐसे में कपिल के नए फॉर्मेट को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर कपिल से शो को पुराने फॉर्मेंट पर लाने की ही मांग की है। इस शो की रेटिंग आने में अभी वक्त है पर शो को सोशल मीडिया पर ऑडियंस से निगेटिव रिएक्शन्स मिले हैं।