कर्नाटक के तत्कालीन मुख़्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी आज बहुमत साबित करेंगे वही दूसरी और कर्नाटक विधानसभा स्पीकर का चुनाव भी आज प्रारम्भ होगा। चुनाव लगभग 12:15 के करीब होगा। ऐसे में भाजपा ने अपने खास नेता और पांच बार नेता रह चुके विधायक एस सुरेश कुमार को चुनाव के लिए खड़ा किया है। वहीं विपक्ष की और से रमेश कुमार ने गठबंधन के उमीदवार के लिए अपना नाम आगे दिया है।
बता दें भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि संख्या बल और कई अन्य कारकों के आधार पर हमारी पार्टी के नेताओं को विश्वास है कि मैं जीतूंगा। इसी विश्वास के साथ मैंने नामांकन दाखिल किया है।’’ यह पूछने पर कि भाजपा के केवल 104 विधायक हैं तो ऐसे में उनके जीतने की संभावना क्या है, सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है बाकि जो होगा मंजूर होगा। कांग्रेस के रमेश कुमार 1994 से 1999 तक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।