हालही में कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए एक बच्ची के साथ गैंगरेप पर कोर्ट ने काफी केस को सुप्रीम कोर्ट से पठानकोट ट्रांसफर करने की बात कही है। इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के आग्रह से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को पंजाब के पठानकोट में ट्रांसफर कर दिया है मामले को ट्रांसफर करने के साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि इस केस पर हर रोज़ पठानकोट कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें बच्ची के पिता ने इस मामले की सुनवाई को लेकर केस को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी।
बता दें इस पीठ ने सुनवाई के दौरान इस मामले को स्थगित करने का आदेश दिया था। गौतलब है इसी साल की शुरुआत में 10 जनवरी को कठुआ में आठ साल की बच्ची का अपहरण हुआ था जिसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद बच्ची को मार में जंगल में फैंक दिया गया। जो करीब 1 हफ्ते बाद पुलिस ने जंगल से बरामद किया था।