देशभर में अाज महावीर जयंती मनाई जा रही है। महावीर जयंती जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बधाई दी है। ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर + गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर एक तस्वीर शेयर कर घिर गए। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लोगों ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्होंने भगवान महावीर की जगह महात्मा बुद्ध की तस्वीर शेयर कर दी है। विवाद बढ़ने के बाद थरूर को इस पर सफाई देनी पड़ी।
भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को हुआ था। इसी वजह से जैन धर्म को मानने वाले इस दिन को महावीर जयंती के रूप में मनाते हैं। भगवान महावीर को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर के रूप में पूजा जाता है। इनके बचपन का नाम वर्धमान था। दरअसल शशि थरूर ने हैपी महावीर जयंती लिखते हुए तस्वीर के साथ ट्वीट किया था। कुछ यूजर्स ने इसे भगवान बुद्ध की तस्वीर बताते हुए शशि थरूर का ध्यान इस ओर दिलाया। उन्होंने कांग्रेस नेता को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। थरूर ने गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने एक मीडिया संस्थान की तस्वीर को शेयर किया था।