पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के द्वारा मुंबई हमले के कबूलनामे और उस पर टिपणी करने के बाद पाकिस्तान की राजनीती में काफी भूचाल आ गया है। जिसके बाद अब नवाज शरीफ अपने बयान से डगमगाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने दिए बयान में कहा कि मीडिया ने मेरी बात को गलत तरीके से लिया है। बात दें महज़ दो दिन पहले शरीफ ने भरी सभा के सामने दिए एक इंटरव्यू में में खुद मुंबई हमले की बात को स्वीकारा था और यह भी कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन काफी सक्रिय है और यह सारी वारदात उन्ही आतंकियों के द्वारा सीमा पार करके अंजाम दी गई थी।
दूसरी और नवाज ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी वजह से विश्व भर के देशों से खुद को अलग कर लिया है। जिसके बाद नवाज शरीफ सभा से उठकर चले गए। हलांकि नवाज शरीफ के प्रवक्ता ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि मीडिया नवाज के बयान को गलत तरीके से विश्व में पेश कर रही है। दुर्भाग्य से बयान के सभी मूल तथ्यों को जाने बगैर पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के एक वर्ग ने भी जानबूझकर या अनजाने में न सिर्फ इसकी पुष्टि की बल्कि भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार को बल दिया।