सीटों की संख्या का बंटवारा पहले ही हो गया था। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बिहार (Bihar) में NDA के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने NDA में सीटों के बंटवारे की प्रेस कांफ्रेंस के जरिए आधिकारिक रूप से घोषणा की है।
सीटों के बंटवारे के लिहाज से देखें तो सीमांचल की ज्यादातर सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी। जिसमें किशनगंज और भागलपुर भी शामिल है।
छह सीटें राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को मिली है।
बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से इस बार बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं।
जबकि छह सीट सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी को मिली है।
किसको मिली कौन सी सीट
जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) को बाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी , झंझारपुर , सुपौल , किशनगंज , कटिहार ,पूर्णिया , मधेपुरा , गोपालगंज , सिवान , भागलपुर , बांका , मुंगेर, नालन्दा , काराकाट , जहानाबाद और गया सीट मिली है।
भाजपा को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद सीट मिली है।
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.