सोनम की शादी ख़बर अभी तक चर्चा से हटी नहीं थी कि दूसरी और नेहा धूपिया ने भी शादी कर मीडिया समेत सभी को हैरान कर दिया यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कुछ पता ही नहीं चला। नेहा ने बॉलीवुड एक्टर से शादी कर गुरूद्वारे में फेरे लेने की सभी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। नेहा ने फोटो को शेयर करने के बाद लिखा कि जिंदगी का बेस्ट डिसिजन, आज मैं उस शख्स के साथ शादी के बंधन में बंध गई हूँ जो कल तक मेरा सिर्फ एक दोस्त था। वहीं, अंगद बेदी ने भी नेहा के साथ फोटो शेयर कर लिखा है, ‘बेस्ट फ्रेंड अब पत्नी बन चुकी है। हेलो मिसेज बेदी।’ दोनों साथ में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।
बता दें नेहा ने जो फोटो शेयर की है उसमे नेहा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है जो उनपर काफी अच्छी लग रही है। वहीं अंगद ने भी उनके साथ मिलने के लिए सफेद कलर का सफारी शूट पहना और पिंक कलर की पगड़ी लगाई। इन दोनों की कोई भी बात आज दिन तक मीडिया के सामने नहीं आई लेकिन अचानक से ऐसे फोटो सामने आने से सभी हैरान रह गए। करन जौहर ने भी नेहा धूपिया की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।