बीते दिन बंगाल में शुरू हुए पंचायती चुनाव नामांकरण की शुरुआत होते ही गोलीबारी चलने शुरू हो गई जिसमे बहुत से लोग जख्मी हो गए। सोमवार को सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार मारपीट की बाते सामने आ रही थी जो पिछले दिन खूनी जंग में तब्दील हो गई। नामांकरण के समय हुई जंग में कहीं भाजपा नेता के पेट में छुरा मार दिया गया तो कुछ लोगों ने प्रशासनिक भवन के बाहर दौड़कर मारपीट की गई। TMC की गुटबाज़ी में विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गई। विपक्षी दल के नेता को नामांकन पत्र जमा नहीं करने दिया गया। क्यूंकि नामांकन केंद्र के बाहर लोग धारदार हथियार लेकर खड़े थे जिनको मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया।
खानकुल के गोविन्दपुर निवासी एवं 41 नंबर से भाजपा के प्रत्याशी को TMC कार्यकर्ताओं ने मार मार कर बाहर निकाल दिया और उनका नामांकन पत्र छीन लिया गया। प्रत्याशियों की चयन चर्चा के बीच बामनग्राम की पंचायत में मिजनूर रहमान की दावेदारी थी। तभी विपक्षी दल ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें मिजनूर को तीन गोली लगी बाद में अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई।