वाराणसी के महाविद्यायल से पीएम मोदी एंड यूपी के सीएम योगी की तस्वीरें जलाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वीडियो देख वाराणसी पुलिस भी बात की जाँच में लग गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के लंका थाने में कुछ आरोपियों पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने फोटो को जलाया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया।
जाँच के लिए पकड़े गए युवक के अनुसार यह सारी वारदात लंका चौराहे की है। हालांकि, वायरल तस्वीर को देखने से साफ तौर पर यह पाता नहीं चल पा रहा कि किस स्थान पर मोदी एवं योगी की तस्वीरें जलाई गई हैं, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।