कांग्रेस (Congress) ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर रविवार को निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि सच को नहीं बदला जा सकता तथा हर कोई यह कह रहा है कि ‘चौकीदार चोर है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को भाजपा के इस अभियान की शुरुआत की और अपने Twitter हैंडल पर ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ दिया. केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा (BJP) नेताओं ने भी अपने-अपने हैंडल में इस शब्द को जोड़ा.
इसके बाद निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने Twitter पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता.’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है, ‘हर भारतीय कह रहा है #ChowkidarChorHai. भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग सुबह से Twitter पर चल रहा था और कांग्रेस ने इसका जवाब ‘चौकीदार चोर है’ हैशटैग से दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने Twitter पर कहा, ‘मैं भी चौकीदार क्योंकि मैंने जो चौकीदार नियुक्त किया था, वह लापता है.’ उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह अच्छे दिन की तलाश में हैं.’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने Tweet कर कहा, ‘पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी! पांच साल तक-युवाओं के रोज़गार की चोरी, किसान की फ़सल के दाम की चोरी, दलितों के अधिकार की चोरी, महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी, व्यापारी पर नोटबंदी/जीएसटी से कारोबार की चोरी. क्योंकि, एक ही चौकीदार चोर है.’
मोदी के Twitter प्रोफाइल पर उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ लिखा हुआ है और अन्य भाजपा नेताओं ने भी समन्वित मुहिम के तहत ऐसा किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘हमारे देश के चौकीदार के तौर पर हम नकदी रहित वित्तीय लेन देन कर भ्रष्टाचार एवं कालेधन रहित अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. भ्रष्टाचार और काले धन ने दशकों से हमें प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है. अब बेहतर भविष्य के लिए इनसे निजात पाने का समय आ गया है.’
अमित शाह ने एक वीडियो Tweet कर लोगों के प्रयासों को रेखांकित किया. मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें. उन्होंने कहा था कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं.