जैसे जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आ रहा है देश की सियासत भी अपने रंग दिखाने लगी है। हाल ही में ताज़ा दलितों से जुड़ा मुद्दा चर्चाओं में हें जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज दलित समर्थन में एक दिन के उपवास पर हैं। दिल्ली के राजघाट में राष्ट्रपिता की समाधि के पास राहुल उपवास आरम्भ करेंगे।
राहुल झूठ न फैलाएं:- वहीं राहुल के उपवास की खबर सुन भाजपा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि राहुल उपवास कर रहे हैं यह अच्छी बात है लेकिन उपवास के नाम पर जूठ न फैलाएं। बता दें स्वयं भाजपा भी नाराज़गी का सामना कर रही है क्योंकि भाजपा के पांच वरिष्ठ दलित नेता सरकार ने नाराज है।
कार्यकर्तों को राहुल का आदेश:- बता दें राहुल गाँधी के उपवास करने से देश के सभी जिलों और प्रदेश मुख्यालयों में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपवास करेंगे। वहीं कांग्रेस ने ऐसी/एसटी एक्ट में 2 अप्रैल हो हुए हंगामे को रोकने में असमर्थ भाजपा पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
दलित विरोध:- बता दें ऐसी/एसटी एक्ट आने के बाद देश में उत्तरी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक दलित वर्ग ने काफी विरोध और भारत बंद का ऐलान किया था। वहीं इस हिंसा के बाद देश के अलग अलग हिस्सों से 10 लोगों की मौत की भी खबर आई थी