अमेरिका और तुर्की के बीच बढ़ते संघर्ष का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर हो रहा है। सोमवार को शेयर बाजार के नए सत्र की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया भी अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स 176.04 अंक गिरकर 37693.19 जबकि निफ्टी 59.9 अंक टूटकर 11,369.60 पर खुला। उधर, रुपया डॉलर के मुकाबले 0.635 पैसे गिरकर 69.47 पर खुला और थोड़ी ही देर में 69.62 के निम्नतम स्तर पर आ गया।
9:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स पर एक तिहाई से भी कम (7) शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 23 शेयर टूटते नजर आए। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी पर 35 शेयरों में गिरावट आई जबकि महज 15 शेयर मजबूत हुए।
9:44 बजे निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा कंपनियों को छोड़कर सारे सूचकांक लाल निशान में थे। इस वजह से निफ्टी 76.65 अंक यानी 0.67% टूटकर 11,352.85 पर जबकि सेंसेक्स 285.03 अंक यानी 0.75% गिरकर 37,584.20 अंक पर ट्रेड कर रहे थे।
निरंजन कुमार