पाकिस्तान की एक ऊर्जा आयोग की बस को बाइक सवार आत्मघाती हमलावरों द्वारा निशाना बनाया गया जिसम २ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि बस के आस पास से गुजर रहे दर्जनों लोग घायल हो गए। पाक पुलिस के अनुसार आत्मघातियों ने पहले बस पर गोलिया दागीं फिर बस के नजदीक जाकर खुद को बम से उड़ा लिया। इसके बाद लोगों में काफी अफरातफरी मच गई।
बता दें इस घटना में बस चालक और एक राहगीर के इसमें मारे जाने की सूचना है। और जो लोग इस हमले में घायल हुए हैं ज्यादातर पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के कर्मचारी हैं। एक फुटेज के जरिए से सामने आया है कि बस चालक इस आत्मघाती हमले से बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने उस जगह की घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने इस हमले की जाँच के लिए सभी सबूत इकठे कर लिए है अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन तालिबानी आतंकवादी पूर्व में इस तरह के हमलों में शामिल रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है।