आज यानि 13 मई को सन्नी लियॉनी (Sunny Leone) का 38 जन्मदिन है. सन्नी के पति डेनियल वेब्बर ने इंटरनेट के ज़रिये अपनी पत्नी को एक बेहतरीन मैसेज लिखा है.

अपने प्यार का इज़हार करते हुए डेनियल कहते हैं की सनी से ज़्यादा प्यारे और नरमदिल इंसान से वह आज तक नहीं मिले।
डेनियल लिखते हैं कि वह इतना कुछ कहना चाहते हैं लेकिन एक पोस्ट में वह यह सब कह नहीं पायेंगे। वह कहते हैं की सन्नी हमेशा अपने ऊपर औरों की ज़रुरत को रखती हैं और वह जितना औरों के लिए करती हैं शायद ही कोई और करता होगा।

सन्नी को B’day और Mother’s day की शुभकामनायें देते हुए डेनियल ने उन्हें बहुत सा प्यार तो दिया और साथ ही यह भी कह डाला की वह आज भी दुनिया के सेक्सिएस्ट महिला हैं और हमेशा रहेंगी! इस मैसेज के साथ ही उन्होंने सन्नी की कई फोटोग्राफ्स भी पब्लिश की जो उनके अलग अलग पहलू हैं.