बॉलीवुड स्टार्स आए दिन वैसे तो किसी न किसी वजह से चर्चे में रहते है। उनकी जिंदगी से जुडी छोटी-छोटी बातों को जानाने में लोगों को दिलचस्पी होती है, और अपने पसंद दीदा स्टार को फॉलो करने लग जाते है। उनकी फिल्मों का भी उनके फैंस बेसब्री से आने का इंतजार करते है।
पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत अपनी अपकमिंग फिल्म सोनचि़ड़िया को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में सोनचिड़िया फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ मनोज बाजपेयी, रणवीर शैरी और भूमि पेडनेकर भी मुख्य रोल में नजर आएगें।
आपको बता दे कि यह फिल्म 8 फरवरी 2019 को रिलीज होगी। हालिया रिलीज पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा डकैत के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर के साथ टैगलाइन दी गई है ‘बैरी बेईमान, बागी सावधान’। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे कर रहे है जबकि इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रड्यूस कर रहे है। ‘सोनचिड़िया’ चंबल के डकैतों के ऊपर आधारित है।