भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीपीसी ने डोकलाम विवाद पर यांग जेइची से आज मुलाकात की डोकलाम विवाद पर यह डोभाल की दूसरी वार्ता है। इस सारी वार्ता का मतलब पिछले साल 73 दिन तक चले विवाद के कारण दोनों देशों के हालत पटरी पर लाना है। यांग सीपीसी पिछले महीने तक स्टेट कॉउंसलर थे स्टेट कॉउंसल देश की सबसे ऊँची राजनयिक पद है वांग यि विदेश मंत्री और स्टार कॉउंसलर का पोस्ट संभाल रहें हैं।
बता दें जून में शंघाई में कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेंशन सम्मेलन होना है जिसकी तैयारी में पीएम मोदी लगे हुए हैं। इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएनपीसी के चेयरमैन वांग के बीत मुलाकत तय की गई है। जिस पर वह बातचीत सुनिश्चित करेंगे प्रधान के कहा हम भी एक उपभोक्ता है।