अपने बयानों से हर समय जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला मीडिया के घेरे में रहे हैं एक बार फिर आज उन्होने एक ऐसी बात कही जिसे कहते किसी और मुख्यमंत्री को शर्म आ जाए हालही में हुए सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ पर फारुख अब्दुला ने कहा पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है वे इस आज तक हासिल नहीं कर पाए हैं।
भारत को आज़ादी मिले 70 साल हो चुके हैं जिसमे बटवारा भी है और आज पाकिस्तान नींद से जग कर बोल रहा है कि जम्मू कश्मीर हमरा हिस्सा है।
बता दें अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा जम्मू कश्मीर सभी तरफ से घिरा है एक तरफ भारत दूसरी तरफ पाकिस्तान और तीसरी तरफ चीन है। उन्होंने कहा था कि अगर जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मिलाकर एक अलग राष्ट्र बना भी लिया जाता है तो वह ज्यादा देर तक आजाद नहीं रहेगा, उसे पाकिस्तान और चीन अपना हिस्सा या गुलाम बना लेंगे। उनके इस बयान का फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया था। ऋषि के इस ट्वीट के लिए लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी। अब इस मामले में बिहार के बेतिया जिले के स्थानीय कोर्ट ने उन पर केस करने की इजाजत भी दे दी है।