देश में हर कोई टाटा कम्पनी और उसकी गाड़ियों से काफी चर्चित है टाटा हर बार अपने नए बदलावों और कामों से काफी पहचान बना चुका है कि आज टाटा दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन चुकी है जिसका मार्किट कैप 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। बता दें बीते सप्ताह के शुक्रवार को टाटा का शेयर काफी अच्छी ऊंचाई पर पहुंच गया था। वहीं आज सप्ताह की शुरुआत में यह काफी अच्छी बढ़त बनाने में कामियाब रहा है।
वहीं बीएसई शेयर ने 3551.90 का स्तर टाटा ने दो दिनों में प्राप्त किया है। साथ ही एनएसई भी 3554 की ऊंचाई पर कायम है। अगर बात चौथी तिमाही की करें तो कम्पनी का मुनाफा 6904 करोड़ तक पहुंचा और कम्पनी की आय बढ़कर 35075 हो गई जिसके बाद कम्पनी ने शेयर धारकों को 1:1 का बोनस देने की बात कही है।
बता दें इस मोके टाटा के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने काफी ख़ुशी जाहिर की है। चेयरमैन के मुताबिक टाटा का यह एक ऐतिहासिक पल है जिसे आने वाले समय में सुरक्षित रखा जाएगा इस हमे पूरा भरोशा और इंतज़ार था। टेक्नोकोजी के स्पेस में यह टाटा के लिए काफी बड़ा मौका है वहीं आने वाले समय में टाटा काफी बड़ी कम्पनी बनेगी। जिसकी शुरुआत हो चुकी है।