2 जनवरी 2016 में हुए पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले को दोहराने के लिए आज फिर तीन हथियारबंद संदिग्ध देखे गए हैं इसके बाद एयरबेस के पास हड़कंप मच गया पूरे एयरबेस में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना ने इन तीनो संदिग्धों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। हर जगह नाकाबंदी शुरू कर दी है जगह जगह तलाशी की जा रही है सेना के अनुसार संदिग्धों के अभी इलाके में छुपे होने की आशंका जताई जा रही है।
इस बार आर्मी ने पहले से ही अपना मोर्चा संभाल लिया है साल 2016 में ऐसे ही कुछ आतंकवादी कैंप में घुस आए थे जिन्हे सेना ने कड़ी मशक्त के बाद मार गिराया था। बता दें यह कैंप कारगिल से लेकर आज तक पाकिस्तान की नज़रों पर चढ़ा हुआ है हमेशा से ही पाकिस्तान इसकी बरबादी का रंग रचते आया है।
बता दें यह सारा मामला बमियाल सेक्टर का है जहां एक स्थानीय निवासी रात के समय बाहर निकला था उस व्यक्ति ने देखा कि तीन संदिग्ध हथियारों से लेस लोग सेना की वर्दी में जा रहे थे ऐसे में उसने अंदर जाकर फोन कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया।