Thugs of Hindostan: यश राज फिल्म के बैनर तले रिलीज होने वाली इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन ‘खुदाबख्श का किरदार निभाएंगे.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ आठ नवंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होगी. यश राज फिल्म के बैनर तले रिलीज होने वाली इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन ‘खुदाबख्श (Khudabaksh)’ का किरदार निभाएंगे. मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का लुक जारी किया है. इसमें बिग बी सम्रुद के बीच एक जहाज में खड़े हैं. उनका एक पैर तोप के ऊपर रखा है. एक हाथ में कटार जबकि दूसरे में अभिनेता ने तलवार थाम रखी है. उन्होंने सिर पर पगड़ी पहन रखी है. अमिताभ बच्चन इसमें कबीले के सरदार लग रहे थें. बढ़ी हुई दाढ़ी और मूछों वालों यह लुक उनपर खूब जच रहा है.