नाबालिग के साथ रेप पर कल आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सज़ा के ऐलान किया गया लेकिन आज आसाराम के बाद उसके बेटे नारायण साईं पर फैसला आना है। दरसल आसाराम के बेटे नारायण साईं पर सूरत में दो बहनो के यौन उत्पीडन का आरोप है। 6 अक्टूबर 2013 को सूरत पुलिस ने दोनों बहनो की शिकायत दर्ज़ की थी साथ नारायण साईं पर सूरत में आश्रमों के लिए जमीन हड़पने का भी आरोप है।
बता दें नारायण साईं पिछले 4 साल से लाजपोर जेल में बंद है। पुलिस को धोखा देने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया था जिसके बाद उसे सरदार के भेष में पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नारायण की पेशी बुधवार को होनी थी लेकिन पिता आसाराम के केस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। हलांकि फरियादी पक्ष की और से दलील पूरी हो चुकी है अभी बचाव पक्ष अपनी और से दलील रखेगा।