टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में दादी भुआ का किरदार निभा रहीं सीनियर एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का 24 अप्रैल यानि मगंलवार कि रात को निधन हो गया। ख़बरों की माने तो अमिता पिछले चार दिनों से बीमार चल रही थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फेफड़ों के फेल हो जाने एक कारण बीती रात उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।
अमिता ने अपने करियर की शुरुआत 1965-66 के बीच थिएटर से की थी। प्रतिज्ञा के बाद कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी में ग्रे शेड भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया था। एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताते हुए उनकी कोस्टार अभा परमार ने कहा, “यह बहुत दुखद है। मुझे उनसे मिलने की कई दिनों से इच्छा थी लेकिन मेरा आना नहीं हो सका। हम दोनों ने साथ काम किया है। वो मेरी बहन की तरह थी।
अमिता साल 1979 से लेकर 1990 तक दूरदर्शन से जुड़ी रही थीं और उनके दो बच्चे हैं जिनके नाम- रुचिन उद्गाता और ऋषभ उद्गाता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा और अभी उनके परिजन उनके बड़े बेटे के विदेश से लौट आने का इंतजार कर रहे हैं।